India News (इंडिया न्यूज),UP News: कांग्रेस नेता इमरान मसूद के बयान पर इन दिनों सियासत गर्म है। बीजेपी के पूर्व सांसद राघव लखनपाल ने इमरान मसूद पर निशाना साधते हुए कहा कि बोटी-बोटी की धमकी देने वाले अब खुद को श्रीराम का वंशज बता रहे हैं। सहारनपुर में पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता इमरान मसूद की तरफ से दिया गया राम के वंशज वाला बयान लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
राजनीतिक में हलचल तेज
बीजेपी के पूर्व सांसद राघव लखनपाल ने ऐसा बयान दे दिया, जिससे एक बार फिर राजनीतिक में हलचल तेज हो गई। पूर्व सांसद ने कहा कि जो बोटी-बोटी करने की धमकी देते थे वह अपने आप को श्रीराम का वंशज बता रहे हैं। जिस प्रकार का रामराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में है यह सब उसी का परिणाम है।
राम आस्था का विषय है, चर्चा का नहीं
पूर्व सांसद ने कहा कि रामभक्त सभी को होना चाहिए। भगवान श्रीराम में कुछ लोगों की नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व की आस्था है। कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है। जो भी कार्य किए वह तुष्टीकरण के रहें। उनकी सोच को परिवर्तित करना संभव नहीं है।
कहा कि कांग्रेस का एजेंडा समाज में विभाजन करना है। अब ऐसा नहीं है। सभी वर्गों की आस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है। बता दें, कि कुछ दिन पहले पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि हम सब राम के वंशज है। इस बयान के बाद से ही हलचल मच गई थी। वही बाद में पूर्व विधायक ने स्पष्ट किया था कि राम आस्था का विषय है, चर्चा का नहीं।
यह भी पढें:
IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी ने हासिल किया बड़ा मुकाम, खास अंदाज में मनाया जश्न