India News (इंडिया न्यूज) UP News: यूपी के बुलंदशहर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका ने अपने प्रेमी की शादी रुकवा दी। दरअसल प्रेमिका ने दूल्हे के साथ अपनी निजी जिंदगी की आपत्तिजनक तस्वीरें दुल्हन को भेज दीं, जिसे देखकर न सिर्फ दुल्हन बल्कि बारात लेकर आए दूल्हे के परिजन भी शर्मिंदा हो गए और जैसे ही दुल्हन  दूल्हे से शादी करने से इनकार किया तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे, उसके परिजनों, रिश्तेदारों और बारातियों को बंधक बना लिया। हालांकि बाद में मामला पहासू थाने पहुंच गया, जहां दुल्हन पक्ष शादी में खर्च हुए पैसों की मांग कर रहा है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  एसपी ग्रामीण रोहित मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बुलंदशहर के पहासू स्थित रोगी गृह में बिल्कुल फिल्मी सीन जैसा नजारा देखने को मिला, जब दुल्हन शादी से पहले ही आयरन गर्ल बन गई और अनैतिक दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया। दरअसल नाजिम अलीगढ़ से बारात लेकर पहासू आया था। बारातियों ने दावत खाई ही थी कि तभी दुल्हन का मोबाइल बज उठा। कॉल के बाद जैसे ही दुल्हन ने अपने दूल्हे और उसकी प्रेमिका के लिव इन रिलेशनशिप की तस्वीरें मोबाइल पर देखी तो वह भड़क गई और शादी से इंकार कर दिया, जिसके बाद दुल्हन के परिजनों ने हंगामा कर दिया और दूल्हे और बारातियों को बंधक बना लिया. दूल्हे के इस कृत्य की दूल्हे पक्ष ने भी निंदा की.

मैरिज होम पहुंची और दूल्हे और बारातियों को थाने…

मामले की जानकारी मिलने के बाद पशु थाना पुलिस मैरिज होम पहुंची और दूल्हे और बारातियों को थाने ले आई. बताया जाता है कि थाने में दोनों पक्षों के बीच खर्च हुए पैसे वापस करने को लेकर बातचीत हुई. बुलंदशहर के एसपी ग्रामीण रोहित मिश्रा ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर कोई पक्ष मामले में शिकायत करता है तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सिर्फ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर गई थी.

बिहार कैबिनेट की बैठक में 9 एजेंडों पर लगी मुहर, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के लिए 107 करोड़