India News UP(इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एसडीएम और सीओ के बीच झड़प हो गई। SDM और CO आपस में बहस करते दिखाई दिए। खजुरिया रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। ज़्यादातर लोगो ने खुद ही अपने अवैध अतिक्रमण को हटा लिया है। इस अवैध अतिक्रमण में तहसील नौगढ़ की बाउंड्री की व कोतवाली बाउंड्री और मुख्य गेट भी था। तभी एसडीएम सदर डॉ ललित कुमार मिश्रा और पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अरुणकांत सिंह और कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी से झड़प हो गई। बुलडोजर से गिराने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों की पुलिसवालों से नोकझोंक हो गई।

18 मीटर रोड के दायरे को 8 मीटर तक लोगो ने किया सीमित

नगर की मुख्य खजुरिया रोड दस्तावेजों में 18 मीटर दर्ज है। लेकिन लोगों ने अतिक्रमण करके उसे लगभग 8 मीटर तक प्रतिबंधित कर दिया है, जिससे चलते जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए नगरपालिका सिद्धार्थ नगर ने इस सड़क को चौड़ी करने के लिए कई बार लोगों को नोटिस दिया।लेकिन लोग अपने मकानों के अगले हिस्से को तोड़ने के लिए राजी नहीं थे।

Ayodhya News: अयोध्या में 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, एनकाउंटर में ढेर हुआ आरोपी

बाउंड्री वॉल तोड़ने को लेके हुई बहस

सीओ सदर अरुणकांत सिंह का कहना था कि पहले तहसील की बाउंड्री टूटेगी और उसके बाद ही थाने की बाउंड्री तोड़ी जाएगी। थाना प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने एसडीएम से बाउंड्री वॉल को तोड़ने के लिए लिखित जानकारी देने की मांग की। इसी को लेकरअधिकारियों में बहस छिड़ गई। काफी समय बाद एसडीएम सदर तहसील की बाउंड्री तोड़ने के लिए तैयार हुए और तहसील की बाउंड्री तोड़े जाने के बाद थाने की बाउंड्री भी तोड़ी दी गई।

Vidhan Sabha Election 2024: उप-चुनाव को लेकर रणनीति में जुटी BJP, टिकट के दावेदार मैदान में उतरे