India News (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बस चालकों ने हड़ताल कर दी। जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बस स्टॉप पर सन्नाटा पसर गया। सर्दी में यात्री सड़क पर भटक रहे हैं। उत्तर प्रदेश के एटा में वर्ष के पहले दिन ही सोमवार को रोडवेज कर्मियों ने हड़ताल कर दी। जिसकी वजह से भीषण सर्दी में यात्रियों के परेशान होना पड़ रहा है। वहीं कर्मियों ने मुख्य चौराहे को जाम कर दिया। इससे कई किमी लंबा जाम लग गया।
यात्री इधर-उधर भटक रहे
रोडवेज कर्मियों में यह आक्रोश हाल ही में हिट एंड रन पर पेश हुए नए कानून को लेकर है। सुबह से ही कर्मियों ने हड़ताल कर दी। वहीं अनुबंधित बस के चालक और मालिकों द्वारा बस स्टॉप से गाड़ियों को नहीं निकालने दिया जा रहा है। इसकी वजह से विभिन्न क्षेत्रों के लिए जाने वाले यात्री इधर-उधर भटक रहे हैं।
चौराहे पर वाहनों की लंबी लाइन
जबकि बस स्टैंड पर बाहर से आने वाली गाड़ियों को भी चालक कतार में खड़ी करा रहे हैं। इससे माया पैलेस चौराहे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। आवागमन बाधित हो गया। आमजन को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिले में आने-जाने वाले छोटे वाहन भी जाम में फंस गए। सूचना पर रोडवेज अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। हड़ताल कर रहे कर्मियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़े-
- Sonali Bendre Birthday: सोनाली बेंद्रे आज मना रही अपना जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
- Nana Patekar Birthday: नाना पाटेकर आज सेलिब्रेट कर रहे अपना बर्थडे, जानें उनके फिल्मी करियर के बारे में
- Vidya Balan Birthday: विद्या बालन आज मना रहीं अपना 45वां जन्मदिन, जाने उनकी फिल्मी सफर की ये दिलचस्प बातें