India News (इंडिया न्यूज़) Kaushambi : कौशांबी जिले में मवेशी चोरी कर भाग रहे मवेशी चोरों ने घेराबंदी कर रही पुलिस पर फायरिंग कर दिया। गनीमत ये रही कि गोली पुलिस की बोलेरो के बोनट में लगी। कोई भी पुलिस का जवान घायल नही हुआ। इससे हुई अफरा-तफरा का फायदा उठाते हुए चोर अपनी टवेरा छोड़कर फरार हो गए। जब तलाशी हुई तो उस टवेरा के अंदर से एक भैंस बरामद हुई। पुलिस ने मामले में वाहन नंबर व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। तो वहीं आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मवेशी चोरी की मिली थी सूचना
घटना चरवा कोतवाली इलाके के काजू गांव के पास की है। जहाँ सराय अकिल इंस्पेक्टर विनीत सिंह को गुरुवार रात सूचना मिली कि टवेरा सवार मवेशी चोरी कर बेनीराम कटरा से चरवा की ओर जा रहे हैं। खबर मिलते ही उन्होंने पीछा करना शुरू कर दिया। वायरलेस सेट पर संदेश भी पास कर दिया। जिसके बाद जिले भर की पुलिस चौकन्ना हो गई। वही सूचना मिली की चोर चरवा की तरफ भागे है। इस सूचना पर चरवा पुलिस ने अपने क्षेत्र में कई जगह बांस-बल्ली व दुकानों के बाहर रखी बेंच आदि लगाकर आरोपितों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह इसे रौंदते हुए आगे बढ़ते रहे।
फरार हुए आरोपी
काजू गांव के पास पुलिस उनके बिल्कुल समीप पहुंच गई तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आरोपितयों ने कुल दो राउंड फायर किए। एक गोली पुलिस की बोलेरो के बोनट में लगी। गोली लगने पर इंस्पेक्टर आलोक कुमार सहित अन्य दारोगा-सिपाही सतर्क होने लगे तो अफरा-तफरी का फायदा उठाकर दो से तीन की संख्या में रहे आरोपित अपनी टवेरा छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने उन्हें पकड़ने का भी प्रयास किया। लेकिन अंधेरा होने के कारण कामयबी नहीं मिल सकी। चरवा पुलिस के मुताबिक टवेरा की पीछे की सीट निकाल दी गई थी। जगह खाली होने पर उसी में चोरी की भैंस लादी गई थी। पुलिस टवेरा का नंबर ट्रेस कर रही है। वहीं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी को भी लगा दिया है।
शीघ्र उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी – पुलिस अधीक्षक समर बहादुर
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि थाना चरवा क्षेत्र में आज रात में एक घटना हुई है। कुछ लोग एक गाड़ी से कुछ पशु चोरी कर ले जा रहे थे। जिसका पुलिस ने पीछा किया। उन्होने जब देखा कि पुलिस घिराबंदि कर रही है तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दिया। जो गोली लगी है गाड़ी के बोनट पर लगते हुए उसके फ्यूल पाइप को फाड़ दिया है। इस घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नही है। अपराधियो के लिए काम्बिंग की गई है लेकिन पकड़ में नही आये है। पुलिस टीम बना दी गई है शीघ्र उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। शेष विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
यह भी पढ़ें : Haryana Violence : नूह हादसे में अब तक 55 एफआईआर दर्ज, पुलिस लगातार कर रही फ्लैग मार्च