India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: भारतीय शतरंज टीम ने बुडापेस्ट में हुए 45वें फिडे (अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ) शतरंज ओलंपियाड में रविवार को बड़ा इतिहास रच दिया। आपको बता दें कि इंडिया टीम ने अमेरिका जैसी मजबूत टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। लेकिन आपको बता दें कि टीम को असली ट्रॉफी के बजाय डमी ट्रॉफी मिली। ऐसा इसलिए हुआ है कि क्योंकि अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के राजधानी दिल्ली में स्थित कार्यालय से ही ट्रॉफी चोरी हो गई है।
ट्रॉफी की तलाश शुरू हुई
आपको बता दें कि AICF ने नई दिल्ली में 1 दिन पहले ट्राफी चोरी होने की रिपोर्ट की है। रविवार को यूपी के शतरंज खेल संघ की वार्षिक आम सभा में आए AICF के उपाध्यक्ष अनिल कुमार रायजादा ने कहा कि गैप्रिंडाशविली ट्रॉफी ओपन और महिला डिवीजन में श्रेष्ठ स्थान पर आने वाली टीमों को प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि साल 2022 में यह ट्रॉफी इंडिया टीम ने ही जीती थी। जब अंतरराष्ट्रीय स्तर से ट्रॉफी को हंगरी की राजधानी में चल रहे ओलंपियाड में भेजने का आदेश मिला तो ट्रॉफी की तलाश शुरू हुई।
ट्रॉफी के खोने की खबर से बड़ी निराशा हुई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 महीने बाद भी कुछ पता न चलने पर शनिवार को राजधानी दिल्ली में रिपोर्ट दर्ज हुई । उधर, विजेता इंडिया टीम को फिडे से डमी ट्रॉफी देने की गुजारिश की। बता दें कि गैप्रिंडाशविली ट्रॉफी रोलिंग ट्राफी होती है, जो प्रत्येक विजेता के पास ही जाती है। इस बार भी इंडिया खिलाड़ियों ने इस ट्रॉफी को जीत तो लिया है लेकिन पूरी दुनिया में ट्रॉफी के खोने की खबर से बड़ी निराशा है।
झड़ते बालों के कारण हो रहें है गंजेपन का शिकार, इन चीजों से कुछ ही दिनों में आने लगेंगे नए काले बाल