India News (इंडिया न्यूज़),UP News: दुनिया में अपने इनोवेशन के जरिए डिजिटल इकोनॉमी में अपनी पहचान बनाने वाली 100 यूनिकॉर्न रविवार को आगरा में जुट रही हैं। यूनिकॉर्न कंपनियों के सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री आगरा पहुंच चुके हैं। खेरिया एयरपोर्ट पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

कहां हो रहा है सम्मेलन

यूनिकॉर्न सम्मेलन ताजमहल से चंद कदम दूर होटल अमर विलास में हो रहा है। इसकी अध्यक्षता करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं। उनके आर्थिक सलाहकार डॉ. केपी राजू शनिवार रात को ही यहां पहुंच गए थे।

यह कार्यक्रम आईएनसी-42 और ग्रिफिन रिट्रीट की ओर से आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि सम्मेलन में एरिन कैपिटल, ओयो, बोट, लाइव स्पेस, इंडिया मार्ट आदि स्टार्टअप के संस्थापक और सह-संस्थापक हिस्सा ले रहे हैं, जो भविष्य में डिजिटल इकोनॉमी पर मंथन करेंगे।