India News (इंडिया न्यूज), UP ByPolls 2024: UP में उपचुनाव पर BJP सभी सीटें जीतने के प्रयास में है। इसके जरिए वह लोकसभा चुनाव में SP और कांग्रेस के अलायंस से पिछड़ने के जख्म को भरना चाहती है। अब इसके लिए BJP को UP में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सहायता मिलेगी। माना जा रहा है कि सरसंघचालक मोहन भागवत और CM योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के बाद UP उपचुनाव में रणनीति एक हद तक साफ हो जाएगी।

RSS ने अपना फॉर्मूला तय कर लिया

आपको बता दें कि UP में होने वाले 9 विधानसभा सीटों के लिये RSS ने अपना फॉर्मूला तय कर लिया है जिससे आज CM योगी को अवगत करा दिया जायेगा। संघ हरियाणा की तर्ज पर मतदाताओं को बढ़ाने की कवायद करेगा, मोहन भागवत के साथ आज CM योगी कैसे मतदाताओं को अधिक से अधिक जोड़ा जाये इसकी योजना बनाएंगे। परखम में 10 दिवसीय प्रवास पर आए संघ प्रमुख मोहन भागवत से आज CM की मुलाक़ात तय है।

डोर-टू-डोर अभियान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RSS नुक्कड़ सभाओं, छोटे समूह की बैठकों और बेहतर बूथ प्रबंधन के साथ-साथ डोर-टू-डोर अभियान चलाकर BJP के लिए माहौल बनाने का वैसा ही कोशिश करेगी जैसा हरियाणा चुनाव में किया गया था। संघ का पूरा जोर हरियाणा की तर्ज पर किसी भी कीमत पर मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए BJP समर्थक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने की है।

इधर BRICS समिट में फंसे पुतिन उधर अपने ही दोस्त ने दिया धोखा! अब क्या करेगा दुनिया का खूंखार नेता? अमेरिका से लेकर चीन तक हर तरफ हो रही है चर्चा