India News (इंडिया न्यूज़),UP News: महिला सशक्तिकरण के लिए पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक लगातार बढ़ावा दिया जाता है, इस सपने को पूरा किया है कानपुर के रोडवेज ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र ने, यहां से इतिहास में पहली बार महिला ड्राइवर का बैच तैयार हो गया है, और अब बस की स्टेरिंग बेटियों के हाथो में पहुंच गई है।
17 महिला ड्राइवर का बैच तैयार
शायद आपने भी आज तक रोडवेज की बसों में पुरुष ड्राइवर ही देखे होंगे, लेकिन अब यह परंपरा टूट रही है, कानपुर में मौजूद रोडवेज ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र का पहला महिला ड्राइवर का बैच तैयार हो गया है। यूपी के इतिहास में पहली बार यहां से 17 महिला ड्राइवर का बैच तैयार होकर निकला है, सबसे खास बात यह है कि पूरे देश में इस तरह का यह पहला केंद्र है जहां से महिला ड्राइवर बस को चला रही है।
बेटियां अपने नए कैरियर को लेकर काफी उत्साहित
बस चलाने वाली बेटियां भी अपने इस नए कैरियर को लेकर काफी उत्साहित है। ड्राइवर के तौर पर बस जैसा भारी वाहन चलाने में वो गर्व महसूस कर रही हैं, उनका मानना है कि जब आज के दौर में बेटियां कार, हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज़ चला सकती है तो फिर बस क्यों नही।
आपको बता दे कि महिला चालक प्रशिक्षण की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2021 को हुई थी, जिसके बाद पुरुषों के आधिपत्य वाले इस क्षेत्र में बेटियों का पर्दापरण हो चुका है। जल्द ही दूसरा बैच भी शुरू किया जाएगा, अभी महिला ड्राइवर सहायक के तौर पर चल रही हैं, और फरवरी से वो मुख्य ड्राइवर के तौर पर यात्रियों को लेकर जाएगी।
Also Read:
- राहुल गांधी ने माफी मांगते हुए लोकसभा में फोड़ा ‘अडानी बम’, सदन में शुरू हुआ हंगामा
- मणिपुर मुद्दे पर राहुल गांधी ने संसद में घेरा तो जवाब में स्मृति ईरानी ने दिलाई कश्मीरी पंडितों की याद