India News(इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर एक विवादित टिप्पणी की। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘मतलब पांच सौ वर्ष बाद मनुवाद की वापसी हो रही है।’ कांग्रेस नेता उदित राज के ट्वीट पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास महाराज ने पलटवार किया है।

क्योंकि जनता सत्ता देती

कांग्रेस नेता उदित राज के ट्वीट पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास महाराज ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जो कर रहे हैं वह ‘सबका साथ, सबका विकास’ है। वही कांग्रेस सिर्फ सत्ता में आना चाहती हैं, लेकिन उन्हें कोई सत्ता नहीं मिलने वाली है। क्योंकि जनता सत्ता देती है और इन लोगों को जनता से कोई मतलब नहीं है। ये सिर्फ प्रधानमंत्री की आलोचना करने में लगे हैं। कुछ भी काम नहीं आने वाला। वही यह तय है कि 2024 में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाएगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

यह भी पढ़ेंः-