India News(इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रति अन्य पार्टी के नेताओं का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है। लोजपा के उपाध्यक्ष सहित कई नेता व उनके समर्थक कांग्रेस में शामिल हो गए।
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र रावत, वही बसपा नेता सुरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में तमाम नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। संकल्प लिया कि बीजेपी की गलत नीतियों के खिलाफ निरंतर आंदोलन चलाएंगे।
बीजेपी की गलत नीतियों से लोग परेशान
नेताओं को सदस्यता दिलाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में आस्था रखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीजेपी की गलत नीतियों से लोग परेशान हो गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेंद्र रावत व उनके तमाम समर्थकों को तिरंगा पट्टिका व पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
पार्टी सदस्यता लेने वालों के नाम
शैलेंद्र रावत के साथ सदस्यता लेने वालों में पूर्व सभासद जनार्दन मिश्र, जगप्रसाद रावत, अजय रावत, उमेश गौतम, दिलीप कुमार, अमरानाथ सरोज, कपिल कुमार, अजीत, कुलदीप, रामू रावत, सोनू रावत,सुनील कुमार, दुर्गेश कुमार, संदीप रावत, जितेन्द्र रावत आदि शामिल थे। वही बसपा नेताओं में सुरेन्द्र प्रताप, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, मनी भास्कर, अजय कुमार, राखी गौतम शनि भास्कर, आदि शामिल थीं।
पार्टी के महासचिव (प्रभारी प्रशासन) दिनेश सिंह, पुनीत पाठक, राज बहादुर, अनिल यादव, शाहनवाज आलम, दिनेश सिंह, डॉ पीके त्यागी आदि ने सदस्यता लेने वालों का स्वागत किया।
ये भी पढ़े
- President Mohammad Muizzu : चीनी सैनिक लेंगे भारत की जगह, मालदीव के नए राष्ट्रपति का क्या है प्लान ?
- Rajasthan Election 2023: CM गहलोत का PM मोदी पर विवादित बयान,…