India News (इंडिया न्यूज़),UP News: बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल गुरुवार को बस्ती जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे तामझाम के साथ पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने डीआईजी को मौके पर बुलाकर घटना की जानकारी ली और कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि दलित युवक का शव संदिग्ध हालत में तालाब में मिला था, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने की बात सामने आई है, इसलिए पुलिस अब हत्या की वजह और अन्य साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।

उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों को सजा मिले

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मुंडेरा थाना क्षेत्र के जोगिया गांव पहुंचे और मदनलाल के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मदनलाल की हत्या हुई या स्वाभाविक मौत हुई, इसको लेकर पार्टी गंभीर है। बसपा पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय दिलाएगी। उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक, सीओ और थाना प्रभारी से भी बात की। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दलित मदनलाल की मौत पूरी तरह संदिग्ध है, मदनलाल की मौत की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों को सजा मिले। मदनलाल परिवार का कमाऊ पूत था।

गरीब परिवार को मुआवजा देना चाहिए

सरकार को गरीब परिवार को मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने मदन लाल के पिता चंद्रिका प्रसाद व परिजनों को भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में बसपा उनके साथ है। 29 जनवरी को हुई घटना में दोषियों की अभी तक गिरफ्तारी न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि प्रदेश में अपराधों की संख्या लगातार बढ़ रही है, खासकर दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं।

इन जातियों के ज्यादातर लोग प्रदेश की जेलों में बंद

इन जातियों के ज्यादातर लोग प्रदेश की जेलों में बंद हैं, जिसे देखते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने पूरी रणनीति तैयार की है, ताकि उनके कोर वोटर दलितों को फिर से अपने साथ जोड़ा जा सके। इसलिए प्रदेश में जहां भी दलितों पर अत्याचार की घटना हुई है, बसपा सुप्रीमो ने उस परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है। दलितों व संविधान को बचाने के लिए पार्टी ने लगातार जमीन पर काम करना शुरू कर दिया है। बस्ती की घटना के पीड़ित मदनवाल को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।