India News (इंडिया न्यूज़),UP News: कानपुर पुलिस लगातार अलग-अलग स्तरों पर साइबर अपराधों की जांच कर रही थी। इन दिनों शहर में साइबर से जुड़े कई मामलों ने पुलिस की उलझन बढ़ा दी थी, जिसमें से ज्यादातर डिजिटल गिरफ्तारियों के मामले थे। जांच के दौरान पुलिस को एक ऐसे गिरोह का सुराग मिला जो दिल्ली से साइबर ठगी का खेल खेलता था और इसके तार कानपुर शहर से जुड़े थे।

यह है पूरा मामला

दरअसल, दिल्ली से साइबर ठगी का खेल खेलने वाले गिरोह के सदस्य आम लोगों से पैसे लूटकर एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करते थे और फिर पैसे निकालकर मौज-मस्ती करते थे। अब इस सिलसिले में कानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली में जांच के दौरान पुलिस को कानपुर के एक बैंक खाते की जानकारी मिली, जिसमें लाखों का लेन-देन पाया गया है। धोखाधड़ी के मामले में मौलाना समेत दो गिरफ्तार पुलिस ने जब इस खाते के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह एक मदरसे का खाता नंबर है, जिसके बाद मामला और संदिग्ध हो गया, जिसके बाद जब पुलिस कानपुर पहुंची और जांच तेज की तो पता चला कि मदरसा चलाने वाला एक मौलाना साइबर ठग गिरोह का सदस्य है।

BJP नेता ने अपने ही सरकार के फैसले का किया विरोध, सौंपा पार्टी को इस्तीफा

मदरसे के खाते में ट्रांसफर करवाकर रखता था पैसे

मौलाना लूटे गए पैसों को मदरसे के खाते में ट्रांसफर करवाकर सुरक्षित रखता था और जब मामला ठंडा हो जाता था तो अपना कमीशन काटकर जालसाजों को पैसे दे देता था। इस मामले में पुलिस ने मौलाना के साथ एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, अभी दोनों पुलिस की हिरासत में हैं। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम अलग-अलग तरह की शिकायतों पर साइबर ठगी के मामलों की जांच कर रही थी, जिसमें एक ठगी के तार दिल्ली से जुड़े पाए गए। जिसमें पता चला कि दिल्ली का ठग गिरोह ठगी के पैसों को कानपुर के एक मदरसे में ट्रांसफर करता है। जिसमें पुलिस को 32 लाख रुपये की जानकारी मिली।

Bihar IPS Transfer: बिहार में 62 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, पटना के नए एसएसपी बने अवकाश कुमार

मौलाना और उसके दूसरे साथी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने अकाउंट डिटेल खंगाली तो पता चला कि दिल्ली के ठगों ने लूटे गए पैसों को मदरसे के खाते में भेजा था, जिसके चलते पुलिस ने कानपुर के यतीमखाना इलाके में संचालित एक मदरसे के मौलाना और उसके दूसरे साथी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी की मानें तो इस 32 लाख रुपये से पहले 60 लाख रुपये की रकम इसी मदरसे के खाते में ट्रांसफर की गई थी, जिसका कनेक्शन पुलिस तलाश रही है। साथ ही पुलिस इस ठग गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।

गुजरात के भरूच में बड़ा हादसा, GFL प्लांट में जहरीली गैस के रिसाव से 4 मजदूरों की मौत