India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने गया था तभी 17 वर्षीय लड़के ने यह कदम उठाया। परिवार के लोग जब घर लौटे तो उन्होंने बेटे का शव फंदे से लटका पाया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  पुलिस को अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। यूपी के मथुरा में 10वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली है। गोविंद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले नाबालिग प्रशांत ने घर में फांसी लगा ली। प्रशांत ने यह आत्मघाती कदम उस समय उठाया जब उसके परिवार के लोग शहर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।

नाबालिग प्रशांत ने घर में फांसी लगा..

वहीं इस मामले में देवपाल सिंह पुंडीर ने कहा कि मृतक छात्र प्रशांत (17) महाविद्या कॉलोनी में रहने वाले चित्रा सेन माहौर का बेटा था। बुधवार रात प्रशांत के पिता बाहर गए थे और उसकी मां अपने छोटे बेटे के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी।

मणिपुर में जल्द होगी शांति! राज्य में हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, उपद्रवियों के बुरे दिन

जहां पर भी फटेगा परमाणु बम…तबाह हो जाएगा सबकुछ, यहां जाने उस विनाश और उसके प्रभाव के बारे में