पिता की ‘अंतिम विदाई’ में जमकर नाचा, फिर नोट बरसाए.. युवक की हरकत देख सभी हैरान
UP News
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: पिता हर बेटे के लिए छत की तरह होते हैं, उनका इस दुनिया से चले जाना छत टूटने जैसा होता है, लेकिन जब कोई बेटा अपने पिता को ढोल, बाजे और डांस के साथ पैसे फेंक कर अंतिम विदाई दे तो आप क्या कहेंगे? जी हां, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक बेटे ने अपने पिता को कुछ इसी अंदाज में विदाई दी।
घटना करीब 20 दिन पुरानी है, लेकिन अब जब इसका वीडियो सामने आया है तो चर्चाओं का बाजार गर्म है। पिता की मौत पर बेटे ने अपने दोस्तों के साथ खूब डांस किया और श्मशान घाट पहुंच गया। इस दौरान बेटे ने पैसे भी बांटे।
यह पूरी घटना उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की है, जहां नगर कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर वार्ड के दुर्गापुर मोहल्ले में रहने वाले श्रीराम के पिता रामकिशोर मिश्रा का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। 80 साल की उम्र में जब उनके पिता दुनिया से चले गए तो उनके बेटे श्रीराम ने बैंड बाजे और जश्न के साथ उन्हें विदाई दी। परिवार के मुखिया के निधन पर परिवार और उसके सदस्य जश्न मनाते और नाचते-गाते नजर आए। इस तरह की विदाई पर बेटे श्रीराम का अपना तर्क है कि अंतिम विदाई रोते हुए नहीं करनी चाहिए, रोने से मृतक की आत्मा को ठेस पहुंचती है। यह भी जीवन का उत्सव है और इसे इसी तरह मनाया जाना चाहिए।
बेटे श्रीराम ने कहा, ‘वर्तमान समय में लगभग पूरे जीवन में अपनी सभी जिम्मेदारियों को निभाने के बाद किसी बुजुर्ग व्यक्ति का चले जाना सुखद माना जाना चाहिए। अब जहां एक ओर कुछ लोग इसे उचित नहीं मानते, वहीं कुछ लोग इसे सही भी मानते हैं। अब यह भविष्य में देखना है कि आज के बदलते परिवेश में समाज इसे स्वीकार करता है या तिरस्कार करता है।