India News UP (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर अपनी ही सरकार पर भड़के हुए नजर आ रहे है। नंद किशोर गुर्जर रेप की घटना को लेकर प्रशासन से बुरी तरह नाखुश हैं। बीजेपी विधायक ने कहा कि जब से कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुआ है तभी से अपराध तेजी से बढ़ा है। लोनी में पूरी तरह लूट मची हुई है। इसके बाद भी कोई अधिकारी सुनने को राजी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी चेतावनी दी की अगर सप्ताह में हालात ठीक नहीं हुए तो वो खुद बुलडोजर लेकर निकलेंगे फिर चाहे जो मुझे जेल ही क्यों न जाना पड़े।
नाबालिग लड़की से ओयो होटल में रेप
बीजेपी सांसद ने कहा कि नाबालिग लड़की के साथ सबसे पहले ओयो होटल में रेप किया गया। प्रतिवादी के जेल से रिहा होने के बाद, प्रतिवादी और कई गुंडों ने पीड़िता को धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के साथ पीड़िता के घर आए, उनके परिवार को धमकाया और उन पर हमला किया।
बीजेपी विधायक हैं पुलिस पर गुस्सा
नंद किशोर गुर्जर ने वीडियो जारी करने पर गाजियाबाद पुलिस की आलोचना की और कहा कि जब पीड़िता आयोग के पास गई तो उसकी किसी ने नहीं सुनी। पुलिस अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। पूरी लूटपाट होती है और मुसलमान खुलेआम घर में घुसकर जा रहे हैं। अगर हमें ही लड़ना है तो पुलिस की जरूरत क्या है।
कप्तान सिस्टम बहाल हो जाए- बीजेपी विधायक
विधायक ने कहा कि पूरे गाजियाबाद में अपहरण, डकैती, डकैती, बलात्कार और चाकूबाजी आम बात है। मैं चाहूंगा कि कमिश्नरेट सिस्टम खत्म हो जाए और कप्तान सिस्टम बहाल हो जाए। यहां कोई अपराध नहीं होता था। दो साल से समिति व्यवस्था चरमराई हुई है। कोई सुनने वाला नहीं है।
Bareilly News: नाबालिग के साथ लड़कों ने किया गैंगरेप, सदमे में आकर पीड़िता ने उठाया खौफनाक कदम
UP News: घाघरा नदी के बढ़ते जलस्तर ने मचाई तबाही! कई गाँवों का बुरा हाल