India News (इंडिया न्यूज़),UP News: शनिवार सुबह जिला प्रशासन ने संभल के शाही जामा मस्जिद इलाके में अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था। इस दौरान 46 साल से बंद भगवान शिव के एक मंदिर को खोला गया। यह मंदिर खग्गू  सराय इलाके में एक बंद मकान में मिला, जो 1976 के दंगों के दौरान एक हिंदू परिवार का था।

महमूद खां सराय में मिला पुराना शिव मंदिर

बाद में मकान को बेचकर ताला लगा दिया गया। जिला अधिकारी राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की देखरेख में मंदिर की सफाई और कुएं की खुदाई का काम शुरू हो गया है। शिक्षक पेंसिया ने बताया कि मकान के मालिकाना हक को लेकर जांच की जा रही है।

CG News: सरायपाली में उड़ीसा से पहुंचा हाथियों का दल, धान की बर्बादी से किसानों का भारी नुकसान

46 साल बाद खुले कपाट

साथ ही शाही जामा मस्जिद इलाके में अतिक्रमण हटाने और बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की टीम ने इलाके में सड़कों और नालियों से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। बिजली चोरी के खिलाफ इस अभियान में 300 से ज्यादा घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इनमें कई मस्जिदें भी शामिल हैं।

Clinical Ayurveda App: आयुर्वेद चिकित्सा में डिजिटल क्रांति, केरल के डॉक्टरों ने विकसित किया भिशक एप

टीम ने पाया कि एक मस्जिद में बिजली चोरी करके 59 पंखे, एक फ्रिज, एक वॉशिंग मशीन और 25-30 लाइट प्वाइंट चलाए जा रहे थे। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बिजली विभाग की टीमों की सुरक्षा के लिए इलाके में दो प्लाटून पुलिस बल तैनात किया है। इस शख्त कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है।

Korba Forest Guard Recruitment: वन रक्षक भर्ती की दौड़ में तबीयत बिगड़ने से युवक की मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान