India News(इंडिया न्यूज)  UP News: यूपी के हापुड़ जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के दस्तोई गांव में उस समय भगदड़ मच गई जब एक डेयरी की छत अचानक गिर गई। छत गिरने की आवाज सुनकर  मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं मामले की सूचना फायर ब्रिगेड और नगर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान एक युवक भी घायल हो गया, जबकि 29 पशु भी दब गए। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी पशुओं को मलबे से बाहर निकाला।

भागकर अपनी जान बचाई

नगर कोतवाली क्षेत्र के दस्तोई गांव निवासी आदर्श चौधरी घर में पशुओं को चारा डालने गए थे। तभी अचानक मकान की छत गिर गई, इस दौरान आदर्श ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन वह भी घायल हो गए। इस हादसे में करीब 20 पशु मलबे में दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम अंकित वर्मा, सीएफओ मनु शर्मा, नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और जेसीबी मशीन भी मौके पर बुलाई गई। जिसकी मदद से सभी जानवरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कुछ जानवरों को मामूली चोटें आई हैं।

लिंटल करीब 50 फीट ऊंचाई पर सिंगल दीवार

उनके इलाज के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचना भेज दी गई। उनका इलाज कराया जा रहा है। इस संबंध में सदर एसडीएम अंकित वर्मा ने बताया कि डेयरी का लिंटल अचानक गिर गया। इसका लिंटल करीब 50 फीट ऊंचाई पर सिंगल दीवार पर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि मिट्टी की दीवार पर होने के कारण लिंटल एक तरफ खिसक गया। रेस्क्यू टीम ने पुलिस कर्मियों की मदद से मलबा हटाकर सभी जानवरों को बाहर निकाला। मामले की जांच की जा रही है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन भैंसों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम मलबा सावधानीपूर्वक हटा रही है क्योंकि इसके नीचे कई और जानवरों के दबे होने की आशंका है।

CM योगी के बंटोगे तो कटोंगे’ नारे पर कंगना रनौत का बयान, बोली- बचपन