प्रयागराज वाले ध्यान दें, जान लें जरूरी बात; इस वजह से सभी स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी
UP News
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद यूपी के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। एडीजी रेलवे प्रकाश डी ने सभी जीआरपी पुलिसकर्मियों को स्टेशन पर मौजूद रहने के आदेश दिए हैं। साथ ही जीआरपी को आरपीएफ और रेलवे के साथ समन्वय बनाकर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशनों पर भीड़ में किसी भी तरह की अराजकता को रोकने के लिए रेलवे फुट ओवर ब्रिजों पर जीआरपी जवानों को तैनात किया गया है।
स्पेशल ट्रेनों के प्लेटफार्मों पर विशेष नजर रखने के आदेश
प्रयागराज जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों के प्लेटफार्मों पर विशेष नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। संगम स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के निर्देश जिम्मेदार अधिकारियों को दिए गए हैं। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को रेलवे स्टेशनों और उसके आसपास मौजूद रहने को कहा गया है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। भगदड़ में कई अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू, रेल मंत्री ने दुख जताया है।