India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया। समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर सरकार पर तीखे हमले किए।
विवाद के बीच अनुपूरक बजट पास
बता दें कि, सपा विधायक डॉ. आंबेडकर की तस्वीर लेकर सदन में पहुंचे और “जय भीम” व “बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” जैसे नारे लगाए। हंगामे के बीच ही विधानसभा में अनुपूरक बजट को पारित कर दिया गया। इसके बाद अध्यक्ष ने कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। हंगामे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अन्य सदस्यों से प्रश्न पूछने की अपील की, लेकिन कोई भी सदस्य अपनी बात रखने को तैयार नहीं हुआ।
Chhattisgarh Fire News: पेंड्रा में दो अलग-अलग जगहों पर आगजनी की घटना! पुलिस अलर्ट पर
नेता माता प्रसाद पांडेय ने सरकार पर लगाया ये आरोप
विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने सरकार पर आरोप लगाया कि यह लोकतंत्र की भावना के खिलाफ तानाशाही तरीके से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन और अपनी बात रखने का हर किसी को अधिकार है, लेकिन सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। गुरुवार को यूपी विधानमंडल सत्र का चौथा दिन था, लेकिन सत्र के दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखे टकराव के चलते कोई सार्थक चर्चा नहीं हो सकी। सपा का कहना है कि गृहमंत्री का बयान डॉ. आंबेडकर के विचारों के खिलाफ है और यह लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है। विधानसभा की कार्यवाही में इस तरह का गतिरोध न केवल लोकतंत्र की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि आम जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी प्रभावित करता है।