India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के एक जिले के नगर थाना क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सद्दाम नाम का युवक, जिसने हिंदू धर्म अपनाकर अन्नू सोनी से विवाह किया था वो अचानक लापता हो गया। सद्दाम के गायब होने के बाद उसकी पत्नी अन्नू सोनी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। अन्नू का आरोप है कि उसके पति का अपहरण उनके ही परिवार वालों ने किया है और उसकी हत्या की भी आशंका जताई जा रही है।
PM Modi On Mahakumbh Stampede: भगदड़ के बाद क्या बोले मोदी ..सुनें | Delhi | Top News | India News
जानें, पूरा मामला
आपको बता दें कि सद्दाम, जिसने हिंदू धर्म अपनाने के बाद अपना नाम बदलकर शिवशंकर रख लिया था। इसके उसने अन्नू सोनी नाम की महिला से हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया था। यह शादी पुलिस थाने के बाद हिंदू संगठनों की मौजूदगी में अमहट स्थिति घाट पर बीते 20 जनवरी को संपन्न हुई थी। शादी के बाद सद्दाम ने सार्वजनिक रूप से हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया था, लेकिन उसके इस फैसले से उसके परिवार वाले नाराज थे।
सद्दाम के परिजनों ने किया था फतवा जारी
पत्नी अन्नू ने बताया कि हिंदू धर्म अपनाने के बाद सद्दाम का परिवार ने उसके खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया था और उसे धमकियां मिलने लगी थी। परिवार के लोगों ने कई बार मारपीट की और उसे धर्म बदलने के लिए मजबूर करने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पत्नी ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले उसके पति को उसके परिवार के लोग जबरन अपने साथ ले गए। जब उसने इसका विरोध किया, तो उसे भी धमकाया गया। इसके बाद से सद्दाम का कोई अता-पता नहीं है।
महाकुम्भ में बाबा रामदेव ने चलाए थप्पड़! वीडियो देख हर कोई हैरान
पति के लापता होने की शिकायत लेकर SP कार्यालय पहुंची अन्नू
अन्नू को शक है कि उसके पति की हत्या कर दी गई है। पति के लापता होने की शिकायत लेकर अन्नू सोनी एसपी कार्यालय पहुंची, जहां उसने पूरी घटना की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और सद्दाम के फोन की भी जांच की जा रही है, जिससे उसके आखिरी लोकेशन का पता लगाया जा सके।