India News (इंडिया न्यूज़), UP Nikay Chunav, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में मतदान वाले दिन राज्य के सभी जिलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यूपी नगर निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे। तो ऐसे में जिस चरण में जहां-जहां मतदान होगा, उस दिन वहां पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। पहले चरण के चुनाव 4 मई को 37 जिलों में होंगे। वहीं 11 मई को दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में मतदान होगा।
आज नामांकन का आखिरी दिन
उत्तर प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने ये अधिसूचना जारी की है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन जिलाधिकारी संबंधित जिलों में अवकाश घोषित करें। इसके अलावा बता दें कि आज सोमवार, 24 अप्रेैल को चुनाव के लिए नामांकन करने का आखिरी दिन है। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे। जिसमें 4 और 11 मई को मतदान होंगे। वहीं 13 मई को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।
Also Read: दिल्ली के सिद्धार्थ नगर में नकाबपोशों ने अपार्टमेंट के दरवाजे पर की फायरिंग, पुलिस ने दी जानकारी