India News (इंडिया न्यूज), UP Police Constable Physical Exam 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के आखिरी चरण के लिए अभ्यर्थी तैयारी शुरू कर दें। आखिरी चरण 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। UP पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी घोषणा कर दी है। प्रदेश की अलग-अलग PAC बटालियनों में फिजिकल टेस्ट कराया जाएगा।
सरकारी वर्दी पहने वाले युवाओं का सपना होगा पूरा
फिजिकल टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का पुलिस की वर्दी पहनने का सपना पूरा होने वाला है। यानी इस टेस्ट के बाद अभ्यर्थियों की नियुक्ति कांस्टेबल के पद पर होगी। प्रदेश की कई PAC बटालियनों में 10 फरवरी से फिजिकल टेस्ट कराया जाएगा। UP पुलिस भर्ती बोर्ड ने सभी PAC सेनानायकों को पत्र भेजकर फिजिकल टेस्ट के लिए पुलिस लाइन के ट्रैक व अन्य संसाधनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
सरकारी स्कूल के टीचर की सुबह-सुबह हत्या, बदमाशों ने खुलेआम सिर में मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप
ये फिजिकल टेस्ट होंगे शामिल
फिजिकल टेस्ट में अभ्यर्थियों का फिटनेस टेस्ट होगा, जिसमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद जैसे फिजिकल टेस्ट शामिल होंगे। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए योग्य माना जाएगा और उनकी नियुक्ति कांस्टेबल के पद पर होगी।
अभ्यर्थियों के लिए निर्देश
भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए कुछ निर्देश भी जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें। साथ ही परीक्षा को लेकर जारी नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करें। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे फिजिकल टेस्ट की तैयारी पूरी कर लें और टेस्ट के लिए तैयार रहें।
महाकुंभ जा रही ट्रेन पर अचानक पथराव, बदमाशों की इस हरकत से दहशत श्रद्धालु
आपको बता दें कि यूपी कांस्टेबल भर्ती के जरिए कुल 60,244 पदों पर भर्ती होनी है। लिखित परीक्षा 23 से 31 अगस्त के बीच दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। परीक्षा में करीब 32 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
फिजिकल टेस्ट के लिए क्या है जरूरी?
1. सीना- बिना फुलाए 79 सेमी, फुलाए जाने के बाद 84 सेमी।
2. एससी कैटेगरी से आने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी तय की गई है। फुलाए बिना 77 सेमी और फुलाए जाने के बाद 82 सेमी होनी चाहिए।
3. महिला वर्ग की बात करें तो न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी तय की गई है।
4. एसटी वर्ग से आने वाली महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी तय की गई है।