India News (इंडिया न्यूज), UP Police Constable Results: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 का परिणाम जारी कर दिया है। इस बात की जानकारी UPPRPB ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी है। यह परीक्षा वर्ष 2024 में आयोजित की गई थी। बोर्ड ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी है।

बोर्ड ने पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कांस्टेबल नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा आरक्षण के ऊर्ध्वाधर एवं क्षैतिज नियमों में सफल पाए गए अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा में प्राप्त सामान्यीकृत अंकों के योग्यता क्रम के अनुसार विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां एवं तत्संबंधी अधिसूचना बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है।


ऐसे देखें अपना रिजल्ट

बोर्ड ने आगे कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती परीक्षा आयोजित करने में सहयोग के लिए सभी प्रतिभागियों का आभार एवं होली की हार्दिक शुभकामनाएं। बोर्ड सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई देता है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट https://ctcp24.com/uppbpbcst23/homepage.aspx पर देख सकते हैं। बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि कोई प्रतीक्षा सूची नहीं बनाई गई है।

बोर्ड ने आगे बताया कि भर्ती में अनारक्षित वर्ग में 24,102, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 6024, अन्य पिछड़ा वर्ग में 12,650, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 1204 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई है। इन श्रेणियों में ऊर्ध्वाधर आरक्षण के लिए कट-ऑफ क्रमशः 225.75926, 209.26396, 216.58607, 196.17614 और 170.03020 थे।