India News UP(इंडिया न्यूज)UP Police Exam 2024: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांस्टेबल नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ/एआरओ परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह के सदस्यों रवि अत्री और सुभाष प्रकाश को सात दिन की रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। ईडी के अधिकारियों ने अपने मामले में गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को मेरठ से रवि अत्री और प्रयागराज जेल से सुभाष को राजधानी स्थित विशेष सीबीआई और ईडी कोर्ट में पेश किया था।
दिल्ली सरकार ने लगाई PM मोदी से गुहार, प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए की ऐसी अनोखी मांग..
सात दिनों की ईडी रिमांड पर दोनों आरोपी
कोर्ट में सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश नीलकांत मणि त्रिपाठी ने दोनों को सात दिन की रिमांड पर देने की ईडी की अर्जी स्वीकार कर ली। जिसके बाद दोनों को राजधानी स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में लाकर उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। दरअसल, दोनों परीक्षाओं के पेपर लीक करने में एक ही गिरोह के सदस्यों की संलिप्तता सामने आई थी। जिसके चलते ईडी दोनों से संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है।
यूपी एसटीएफ ने किया है गिरफ्तार
बता दें कि दोनों परीक्षाओं के पेपर लीक करने वाले आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि दोनों परीक्षाओं के पेपर अभ्यर्थियों को हरियाणा और मध्य प्रदेश के रिसॉर्ट और राजधानियों में पढ़ाए गए थे। इनमें से मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा और सुभाष प्रकाश की 1.02 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियां ईडी ने छह अगस्त को जब्त कर ली थीं। इसमें राजीव नयन द्वारा भोपाल (मध्य प्रदेश) में मकान खरीदने के लिए दी गई 39.36 लाख रुपये की अग्रिम राशि, ग्रेटर नोएडा में 30 लाख रुपये का फ्लैट, दादरी में 10.50 लाख रुपये का आवासीय प्लॉट शामिल था। इसके अलावा दोनों के बैंक खातों में जमा 7.06 लाख और 15.34 लाख रुपये और 2 कारें भी जब्त की गईं।