India News (इंडिया न्यूज), Sambhal CO Anuj Chaudhary : अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले संभल के सीओ अनुज चौधरी को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने क्लीन चिट दे दी है। दरअसल, अनुज चौधरी के खिलाफ उनके विवादित बयानों को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें उन्होंने होली और अलविदा जुमा तथा ईद की सेवइयों को लेकर बयानबाजी की थी। कुछ लोगों ने इन बयानों को गलत माना था। इसमें पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर भी शामिल थे।

अमिताभ ठाकुर ने इसकी शिकायत यूपी डीजीपी से की थी। अमिताभ ठाकुर ने उन पर सेवा नियमों और वर्दी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। इस पर महानिदेशक प्रशांत कुमार ने अपना फैसला सुनाया है।

अनुज चौधरी पर लगे आरोप

अमिताभ ठाकुर ने अनुज चौधरी की शिकायत यूपी डीजीपी से की थी, उन्होंने संभल के सीओ पर बिना अधिकार के बयानबाजी करने, पुलिसिंग और अपने काम को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग देने, सेवा नियमों से हटकर काम कर माहौल में तनाव पैदा करने और एक वर्ग विशेष में असुरक्षा की भावना पैदा करने का आरोप लगाया था। संभल सीओ के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला

अनुज चौधरी की शिकायत पर आईजी कानून व्यवस्था एलआर कुमार ने इस संबंध में गृह विभाग को पत्र लिखकर बताया है कि एसपी कानून व्यवस्था मनोज कुमार अवस्थी ने मामले की जांच की है। जांच में अनुज चौधरी ने बताया कि उन्होंने सिर्फ शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक मनाने की अपील की थी। उन्होंने होली और जुमे की नमाज को लेकर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की थी।

जांच के दौरान पुलिस को संभल सीओ के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि आवेदक द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में कोई पुष्ट साक्ष्य सामने नहीं आया है।

उन्हें क्लीन चिट कैसे मिल गई?

जांच में अपना बयान देते हुए अनुज चौधरी ने बताया कि उनके शब्दों से किसी धर्म विशेष की भावना आहत नहीं हुई, इसे सिर्फ कुछ लोगों ने राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से तोड़-मरोड़ कर प्रसारित किया। इसके अलावा उनकी बातों की पुष्टि दो स्थानीय लोगों ने भी की है। जांच रिपोर्ट में संभल सीओ अनुज चौधरी, जितेंद्र वर्मा, मो. यासीन का बयान भी दर्ज हो चुका है। इसके बाद ही यह निष्कर्ष निकला है कि संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान गलत नहीं है।

अब UP की इस दरगाह पर मचेगा बवाल, कब्रिस्तान को बनाया मजार, फिर किया ऐसा काम…,जानकर रह जाएंगे भौंचक्के

हत्यारिन मुस्कान को आदर्श मान बैठीं पत्नियां, अब यहाँ पति को ड्रम में डालने की दे दी धमकी, डर के मारे थाने पहुंचा शख्स