India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: यूपी की योगी सरकार इस समय बदमाशों की कमर तोड़ने में लगी हुई है, जिसके लिए योगी सरकार ने यूपी में ऑपरेशन लंगड़ा चलाया हुआ है। वहीँ इस ऑपरेशन के तहत उत्तर प्रदेश के वाराणसी, हरदोई और गाजीपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इन मुठभेड़ों में पुलिस ने चोरी, गो तस्करी और बाकी अपराधों में लिप्त बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें कई घायल भी हुए। पुलिस ने इनके पास से अवैध असलहे, कारतूस, चोरी की बाइक और मवेशी बरामद किए हैं।
यमराज उसका इंतजार कर रहा है…, CM योगी ने सपा पर साधा ऐसा निशाना, अखिलेश यादव की उड़ गई नींदे
बदमाशों को खदेड़ रही योगी सरकार
वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और अपराधियों के एक गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई। यह गिरोह महंत के आवास पर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद करोड़ों रुपये की लूटी गई संपत्ति का बंटवारा करने जा रहा था। मुठभेड़ में तीन अपराधियों को गोली लगी, जबकि तीन अन्य को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। कुल छह अपराधी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने अवैध हथियार और चोरी का माल बरामद किया है।
रातों रात किया सुपड़ा साफ
वहीँ यूपी के हरदोई के संडीला क्षेत्र में संडीला एसएचओ विजय कुमार के नेतृत्व में बेनीगंज रोड पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश शाहनूर को भी दबोच लिया गया है। कासिमपुर के गौसगंज रोड से बाइक चोरी कर भाग रहे शाहनूर ने फायरिंग की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है। संडीला कस्बे के काशीराम कॉलोनी निवासी शाहनूर सात आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।