India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक पीड़ित मां अपनी चार मासूम बच्चियों के साथ इंसाफ की गुहार लगा कर एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी है। मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के साकेत नगर मोहल्ले का है। इस मोहल्ले की रहने वाली स्मृति जायसवाल के घर बीते 24 सितंबर को दिनदहाड़े घर से 12 लाख रुपये के गहने और 26 हजार नगदी चोरी हुई थी। इस मामले में पीड़ित महिला ने सदर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था और महिला ने खुद CCTV के जरिए चोर पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।
महिला ने पुलिस पर लगाया आरोप
लेकिन, कई महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस पीड़ित महिला का कोई भी सामान बरामद नहीं कर सकी और चोर को जेल भेज दिया। जब महिला ने इस मामले को लेकर सदर कोतवाली के SHO और SSI से बात की तो उसे भगा दिया जाता था। साथ ही महिला ने आरोप लगाया की सदर कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने मिलकर उसका बरामद सामान हड़प लिया है, जिससे परेशान आकर महिला ने आज एसपी कार्यालय के मुख्य गेट पर अपने चार मासूमों के साथ धरना देना शुरू कर दिया।
नागा साधुओं का भस्म सिर्फ राख नहीं…पीछे होते हैं धार्मिक, वैज्ञानिक कारण, जानिए महत्व
क्या पीड़ित महिला को मिलेगा इंसाफ
हालांकि, इस पूरे मामले पर एसपी ने कहा कि सीओ स्तर के अधिकारी को मामले की जांच सौंप दी गई है। साथ ही सर्विलांस टीम और एसओजी को भी लगाया गया है। अब यह देखना होगा कि क्या इतनी भारी भरकम पुलिस उस पीड़ित महिला को न्याय दिला सकती है। या यूं ही महिला थाने और एसपी कार्यालय के चक्कर लगाती रहेगी।