India News (इंडिया न्यूज),UP Politics: उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। एनडीए गठबंधन में शामिल अपना दल (सोनेलाल) ने प्रदेश की सियासत में अपनी धाक जमाने के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में रविवार (2 मार्च) को लखनऊ में अपना दल (सोनेलाल) की बैठक हुई। इस बैठक के बाद अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय संयोजक और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से बातचीत में पार्टी की रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जिला संगठनों की समीक्षा बैठक है। हाल ही में घोषित किए गए सभी नए जिला अध्यक्षों ने संगठन के काम को किस हद तक आगे बढ़ाया है और संगठन में कितने नए लोग जुड़ पाए हैं।

इन सभी कामों की समीक्षा की जाएगी। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जल्द ही विधानसभा प्रभारियों की भी घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल जिला पंचायत के चुनाव हैं। ऐसे में नए जिला अध्यक्ष और प्रभारी मिलकर जिला पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी छोटे कार्यकर्ताओं का आकलन कर पार्टी के सामने रखेंगे।

पुतिन ने कबाड़ से बना डाला दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार, थर-थर कांप रहा यूरोप, कैसे बिना दिखे ही करता है अचूक वार?

ये चुनाव माना जा रहा सेमीफाइनल!

आगामी असेम्ब्ली इलेक्शन को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में अनुप्रिया पटेल ने कहा, ‘इस वर्ष यानी 2025 में जिला पंचायत चुनाव हैं। आमतौर पर पार्टी में छोटे कार्यकर्ता और पदाधिकारी पंचायत चुनाव में हिस्सा लेना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मौका मिले।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, “आगामी चुनाव में अभी एक साल से ज्यादा का समय बचा है, इसे ध्यान में रखते हुए संगठन की सभी इकाइयों को इस पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए संगठनात्मक स्तर पर पूरी तरह से तैयार रहने का संदेश दिया जा रहा है।” अपना दल (सोने लाल) यूपी जिला पंचायत चुनाव को विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देख रहा है।

विधानसभा चुनाव को लेकर क्या बोलीं?

अनुप्रिया पटेल ने कहा, “जहां तक ​​वर्ष 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की बात है तो हर पार्टी अगले चुनाव की तैयारी करती है।” उन्होंने कहा, “संगठन के बल पर चुनाव लड़े जाते हैं। इसलिए संगठन की निरंतर समीक्षा का सिलसिला जारी है।” इस मौके पर उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी की महत्वाकांक्षा का भी जिक्र किया। पिछले साल लोकसभा चुनाव में तीसरी बार मिर्जापुर से सांसद चुनी गईं अनुप्रिया पटेल ने कहा, “वर्ष 2012, 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी के प्रदर्शन में सुधार हुआ है।” उन्होंने कहा, “ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा कि अपना दल (सोने लाल) का प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव से बेहतर हो।”

क्या आप भी 1 घंटे से ऊपर करते है मोबाइल फ़ोन का यूज़…सावधान! कही इस भयानक बीमारी की चपेट में तो नहीं आ रहा आपका शरीर?