India News (इंडिया न्यूज़),Ashish Patel News: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और अपना दल (सोनेलाल पटेल) नेता आशीष पटेल पर लगे आरोपों का मामला अब गहराता जा रहा है। इस मामले में अपना दल कमेरावादी की नेता और प्रदेश के सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है।

राज्यपाल को एक पत्र भी सौंपा

मुलाकात के दौरान पल्लवी ने राज्यपाल को एक पत्र भी सौंपा है। इसमें उन्होंने लिखा है- पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा अनुप्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी सेवा संघ ने अवगत कराया है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग ने भ्रष्टाचार से जुड़ी असंवैधानिक कार्रवाई करते हुए विभागाध्यक्षों के पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरा है।

साल 2025 में दिन दो गुनी रात चौगुनी चाहते हैं तरक्की, अपना लें ये वास्तु टिप्स पूरे साल भरा रहेगा कुबेर खजाना!

पटेल ने अपने पत्र में लिखा..

पटेल ने अपने पत्र में लिखा है कि अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया तकनीकी शिक्षा के छात्रों और शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस विभागीय भ्रष्टाचार के खिलाफ एक एसआईटी गठित कर जिम्मेदारों और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें दंडित करने की कृपा करें और 09-12-2024 को डीपीसी के माध्यम से दिए गए शासनादेश को तत्काल निरस्त करने की कृपा करें।

उज्जैन में CM मोहन यादव ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक; विक्रम व्यापार मेले 2025 की तैयारियों का लिया जायजा