India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपने विचार व्यक्त किए। मंगलवार 11 फरवरी को अखिलेश ने अपने भाषण में महाकुंभ में अव्यवस्था का दावा किया। सपा प्रमुख जब महाकुंभ के मुद्दे पर बोल रहे थे तो भाजपा के एक सांसद ने उन्हें हिंदू विरोधी कह दिया। अखिलेश यादव ने लोकसभा में कुंभ की व्यवस्थाओं का मुद्दा उठाया, जिस पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आपत्ति जताई।

अखिलेश यादव को कहा हिंदू विरोधी

अखिलेश यादव जब कुंभ में अव्यवस्था की बात करने लगे तो निशिकांत दुबे ने आपत्ति जताते हुए उन्हें हिंदू विरोधी कह दिया। इसके बाद अखिलेश के बयान पर संसद में हंगामा हो गया। हंगामा शांत होने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि चांद पर पहुंचने का क्या फायदा, अगर जमीन की समस्या नजर नहीं आ रही। कुंभ में हुई अव्यवस्था से सभी सनातनियों को ठेस पहुंची है। जाम हटवाने के लिए दो सीएम लगाने पड़े।

संगठन के लोगों से मदद की अपील

लोगों की परेशानी देखकर उन्हें संगठन के लोगों से मदद की अपील करनी पड़ी। कन्नौज सांसद ने कहा कि वह डिजिटल इंडिया की बात करते हैं, लेकिन कुंभ में कितने लोगों की जान गई और कितने मारे गए, इसकी संख्या नहीं बता सकते। बजट पर अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा, ‘ये बजट टारगेटेड बजट है, ये बजट उन लोगों पर केंद्रित है जो बहुत अमीर हैं, बड़े लोग हैं, उद्योगपति हैं।
ये बजट उनके लिए बनाया गया है। मुझे इसमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का कोई रोडमैप नहीं दिखता और मुझे रोडमैप इसलिए नहीं दिख रहा क्योंकि बजट आते ही वो तस्वीरें दिखने लगीं. क्या इस देश के लिए 10 बजट इसलिए बनाए गए थे कि जब 11वां बजट आए तो पूरा देश और पूरी दुनिया देखे कि भारत के लोगों को हथकड़ी लगाकर वापस भेज दिया गया?’