India News ( इंडिया न्यूज),UP Politics: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को दिल्ली में एक बैठक में अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर बड़ा ऐलान किया। बसपा प्रमुख ने अपने भतीजे के लिए नया पद सृजित करते हुए न सिर्फ उन्हें मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक बनाया बल्कि बिहार चुनाव की कमान भी उन्हें सौंप दी।

आकाश आनंद ने बसपा में वापसी के बाद उन्हें दी गई जिम्मेदारी पर अहम प्रतिक्रिया दी और मायावती का आभार जताया।

एंड्रॉयड थमा कर मां-बाप ने बच्चों को बना दिया नशेड़ी, छह से 22 साल के बच्चे मोबाइल फोबिया के शिकार

आकाश आनंद ने क्या कहा? UP Politics

आनंद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- बीएसपी की अखिल भारतीय बैठक में शामिल होने का मौका मिला। सभी पदाधिकारियों को आदरणीय बहन मायावती से पार्टी को देशभर में मजबूत करने के लिए मार्गदर्शन और जरूरी दिशा-निर्देश मिले।

उन्होंने लिखा कि बहन जी ने मुझे पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक के पद की जिम्मेदारी दी है। मैं बहन जी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने मेरी गलतियों को माफ किया है और मुझे बहुजन मिशन और आंदोलन को मजबूत करने में योगदान देने का मौका दिया है।

बीएसपी नेता ने कहा- मैं बहन जी से वादा करता हूं कि पार्टी और आंदोलन के हित में पूरी निष्ठा से काम करूंगा और कभी निराश नहीं करूंगा। मैं एक बार फिर बहन जी मायावती का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूं। जय भीम, जय भारत।

मायावती ने क्या कहा?

बसपा प्रमुख ने रविवार को आकाश आनंद पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से बसपा का मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान भी जारी किया। इस बयान में बताया गया है कि आकाश आनंद को पार्टी का मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया है, साथ ही उन्हें देश में पार्टी के भावी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। उम्मीद है कि इस बार वह पार्टी और मूवमेंट के हित में हर तरह की एहतियात बरतते हुए पार्टी को मजबूत बनाने में सराहनीय योगदान देंगे। इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके साथ ही उन्हें राष्ट्रीय समन्वयक समेत सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था।

बांग्लादेश के युवाओं को भड़का रहा है तुर्किए, भारत के इन राज्यों को लेकर बनाया ग्रेटर बांग्लादेश का नक्शा, देख खौल जाएगा हर हिंदुस्तानी का खून