India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो और प्रदेश अध्यक्ष मायावती ने सपा और कांग्रेस पर एक बार फिर से तीखा हमला बोला है। जानकारी के अनुसार, उन्होंने दलितों के मुद्दे पर कांग्रेस और सपा को घेरते हुए आरोप लगाया कि दोनों पार्टियां केवल मुस्लिम समाज को आपस में लड़ाने का काम कर रही हैं। मायावती ने मुस्लिम समाज से सपा और कांग्रेस के बहकावे में न आने की अपील की।

Bihar News: खान सर हुए अस्पताल में भर्ती! डिहाइड्रेशन और तनाव से बिगड़ी तबीयत

दलित सांसदों पर उठाए सवाल

बता दें, मायावती ने कहा कि दलित समाज पर हो रहे अत्याचारों को लेकर दलित सांसद चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बांग्लादेश में सबसे ज्यादा पीड़ित दलित हैं, लेकिन इस मुद्दे पर भारत सरकार भी चुप है। उन्होंने मांग की कि भारत सरकार बांग्लादेश में अत्याचार झेल रहे दलितों को वापस लाने की पहल करे। सपा-कांग्रेस पर तीखे आरोप लगाने के साथ-साथ पार्टियां मुस्लिम समाज के वोट हासिल करने के लिए उन्हें गुमराह कर रही हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मुस्लिम वोट के लिए संभल हिंसा का मुद्दा उछाल रही है।

संभल हिंसा को लेकर सियासी माहौल गर्म

बता दें, मायावती ने आरोप लगाया कि संभल में हुई हिंसा को सपा और कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए भुनाने में लगी हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां दलितों और पिछड़ों के कल्याण के लिए काम करने की बजाय केवल अपनी वोटबैंक राजनीति में व्यस्त हैं। इसके अलावा, मायावती ने दलित समाज से अपील की कि वे अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें और बसपा के साथ खड़े हों, जो उनके हितों की सच्ची लड़ाई लड़ रही है।

Look Back 2024: बांग्लादेश ने पाकिस्तानी को घर में घुसकर कूटा, टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप कर रचा इतिहास