India News (इंडिया न्यूज),UP Politics: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने होली और रमजान में जुमे की नमाज को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच अपनी प्रतिक्रिया दी है। बसपा प्रमुख ने संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर भी टिप्पणी की है। बसपा प्रमुख ने दावा किया है कि योगी सरकार अफसरों का दुरुपयोग कर रही है।
राजस्थान के इस शहर में चर्च बना हिंदू मंदिर…ऐसा भी क्या हुआ जो अनगिनत ईसाईयों ने अपना लिया हिंदू धर्म?
‘अधिकारियों का गलत इस्तेमाल कर रही योगी सरकार’: मायावती
मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा – जैसा कि विदित है कि इस समय रमजान चल रहा है और होली का त्यौहार भी आने वाला है, इसको ध्यान में रखते हुए यूपी समेत पूरे देश में सभी राज्य सरकारों को इसे आपसी भाईचारे में बदलना चाहिए, तो यह सभी के हित में होगा।
बसपा प्रमुख ने लिखा – यानि किसी भी मुद्दे की आड़ में राजनीति करना ठीक नहीं है। सभी धर्मों के अनुयायियों के मान-सम्मान का बराबर ध्यान रखना बहुत जरूरी है। संभल की तरह अफसरों का दुरुपयोग करना ठीक नहीं है और उन्हें कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
संभल सीओ ने क्या कहा?
बता दें कि हाल ही में संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि शुक्रवार साल में 52 बार आता है और होली सिर्फ एक दिन आती है। अगर किसी को रंगों से दिक्कत है तो घर से बाहर न निकलें. उनके इस बयान पर काफी राजनीतिक बवाल मचा था।
इसके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मनाने की इजाजत न देने पर भी विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन को अपना फैसला बदलना पड़ा था। इन दोनों मुद्दों पर खूब राजनीति और जुबानी हमले हुए थे। एक तरफ जहां सपा ने सीओ के बयान की कड़ी आलोचना की तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और योगी सरकार ने सीओ के बयान का समर्थन किया।