India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Politics: मिर्जापुर सीट पर उपचुनाव के प्रचार से पहले अप केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा से लेकर यूपी के सियासी हलचल पर खुलकर अपनी बात मीडिया के सामने रखी। उन्होंने सुल्तानपुर डकैती मामले में हुए एनकाउंटर पर अखिलेश यादव के आरोपों पर भी अपनी प्रतिक्रिया रखी है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि क्या अपराधियों के ऊपर फूलों की बारिश की जाए? या कोई कार्रवाई करने से पहले उनसे उनका आधार कार्ड मांगा जाए?
जातिवाद का जहर फैला रहे सपा नेता- राजभर
अपनी बात को जारी रखते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ऐसे विषयों पर राजनीति बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान हमारा एक सुरक्षा कर्मी भी घायल हुआ है जो इस समय जिंदगी और मौत की जंग से जूझ रहा है। वह राजभर जाति से है। समाजवादी पार्टी नेताओं की प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलने तक नहीं गई। सपा नेता जातिवाद बात का जहर चारों तरफ फैला रहे हैं।
मालामाल होने जा रहा है कंगाल पाकिस्तान, हाथ लगी खजाने की चाभी!
योगी के नेतृत्व में अपराधियों में डर का माहौल
वही अप केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बृजभूषण शरण सिंह के एनकाउंटर प्रमोशन वाले बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा ऐसी कोई बात नहीं है। योगी जी के नेतृत्व में अपराधियों में डर का माहौल है। 7 साल में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ। जेल में जो बंद है वह अपराधी ही है। प्रदेश में पूरी तरह कानून का राज है। इसके अलावा हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय पहलवान के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने पर कहां की हम कब तक किसी को अपराधी नहीं मान सकते जब तक न्यायालय उसे सजा दे।
UP Weather: सावधान! यूपी के इन इलाकों में आज हो सकता है बुरा हाल, जानिए मौसम विभाग की चेतावनी