नर्क में कोई नहीं बचेगा..,’ महाकुंभ को लेकर सपा सांसद का हैरान कर देने वाला बयान, बुरे फंसे
सांसद अफजाल अंसारी
India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। समाजवादी पार्टी के सांसद ने हाल ही में महाकुंभ को लेकर बयान दिया था। इसे लेकर शादियाबाद थाने में केस दर्ज किया गया है। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवप्रकाश सिंह ने केस दर्ज कराया है। अफजाल ने शादियाबाद में कहा था कि मान्यता है कि संगम तट पर स्नान करने से व्यक्ति के पाप धुल जाते हैं। पाप धुलने का मतलब है वैकुंठ का रास्ता खुल जाना। ऐसे में जो भीड़ दिख रही है उससे लगता है कि अब नर्क में कोई नहीं बचेगा और वहां हाउसफुल होगा।
सपा सांसद का हैरान कर देने वाला बयान
इस दौरान उन्होंने ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों की भारी भीड़ पर बोलते हुए कहा कि ट्रेनों की हालत ऐसी है कि लोग शीशे तोड़ रहे हैं और अंदर बैठी महिलाएं कांप रही हैं। सांसद ने कहा था- मैंने अपनी आंखों से देखा… सांसद ने कहा था कि महिलाएं अपने बच्चों को गोद में छिपाकर रो रही हैं और बिलख रही हैं। पुलिस भी परेशान है और टीटी ने अपना काला कोट उतार कर बैग में रख लिया है। भीड़ हमें भी पीट सकती है।
उन्होंने कहा कि मैंने अपनी आंखों से देखा कि ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वाले लोग 15 से 20 साल की उम्र के थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि ये लोग अंदाजा नहीं लगा पाए कि भीड़ कितनी बड़ी होगी। भगदड़ में कितने लोग मरे, यह कौन जानता है, लेकिन सही गिनती आज तक पता नहीं चल पाई है। जो लोग लौट रहे हैं, वे मौत का मंजर बयां कर रहे हैं।