India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष और योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बिहार की राजनीति और नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी सीएम योगी के कट्टरवादी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बिहार की राजनीति पर सीएम नीतीश कुमार के आरजेडी पर दावे पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा- आरजेडी एक चला हुआ कारतूस है, खेल खत्म हो चुका है। जनता ने आरजेडी को कई बार मौका दिया। लेकिन आपने कभी अलग-अलग जातियों के बारे में नहीं सोचा। साल 2025 में बिहार में एनडीए का नेतृत्व कौन करेगा, यह भविष्य में तय होगा, पहले नहीं। नीतीश कुमार एनडीए की कमान संभालेंगे या नहीं, यह समय आने पर पता चलेगा।
हरियाणा के सरकारी स्कूलों की बदहाली पर विपक्ष विधानसभा में उठाएगा सवाल
सुभासपा 2026 का चुनाव यूपी में अपने दम पर लड़ेगी- ओपी राजभर
सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए की मजबूरी नहीं हैं, जिस देश में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार है, वहां हर जगह मोदी की जय-जयकार हो रही है। अगर मोदी की जय-जयकार नहीं हो रही होती तो नीतीश कुमार खुद उनके साथ नहीं जाते। आखिरकार सभी अपनी सुरक्षा देखकर ही मोदी के साथ जा रहे हैं।
इसके साथ ही ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सुहेलदेव भारती समाज पार्टी उत्तर प्रदेश 2026 का पंचायत चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। बिहार में हम एक महीने में चार रैलियां करते हैं, हमने 156 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए हैं। बिहार में 29 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है।
ओपी राजभर ने ‘कठमुल्ला’ शब्द पर की टिप्पणी
सीएम योगी के ‘कठमुल्ला’ वाले बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि एक शब्द के कई मतलब होते हैं, जो इसे समझे, वह जैसे चाहे समझे। किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। राजनेता ऐसा इसलिए कहते हैं, ताकि वोट बर्बाद न हो और वोट बटोरे जा सकें। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के वैज्ञानिक बनने वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि 18 फीसदी मुसलमान ओवैसी के साथ क्यों नहीं गए। एनडीए शासन में सबसे ज्यादा 51 मुस्लिम बच्चों को अच्छे पदों पर नियुक्त किया गया है।
उर्दू भाषा को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बाबा साहब ने सबको अपने हिसाब से अपनी बात कहने की आजादी दी है। सबकी अपनी भाषा है और सब उसका इस्तेमाल करते हैं, किसी पर कोई रोक नहीं है। उन्होंने कहा कि फल के पेड़ पर तो सब चाक मारते हैं, विपक्ष के लोगों के चश्मे की पावर अलग है, इसीलिए वो कुंभ पर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस बधाई की पात्र है।