India News UP (इंडिया न्यूज),UP Politics: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और सपा की सुप्रीमों मायावती ने काग्रेंस पर एक बार फिर तीखा वार किया है। बसपा सुप्रीमों ने मायावती ने कांग्रेस पार्टी को आरक्षण विरोधी करार देते हुए आरोप लगाया कि दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण को लेकर कांग्रेस कांग्रेस और राहुल गांधी की नीति वाली है।

मायावती का कांग्रेस पर तीखा हमला

मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक सिलसिलेवार पोस्ट में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष जमकर निशाना साधा है। मायावती ने अपने पोस्ट में कहा कि दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण कांग्रेस और राहुल गाँधी की नीति छलकपट वाली है। साथ ही ये भी कहा कि आरक्षण पर कांग्रेस व राहुल गाँधी की नीति पर कोई स्पष्टता नहीं।

दोहरा मापदण्ड से लोग सचेत रहें- मायावती

पूर्व सीएम ने कहा, देश में वोट के लिए ये लोग आरक्षण को सपोर्ट करते हैं, इसे 50 प्रतिशत से ऊपर बढ़ाने की वकालत करते हैं, लेकिन विदेश में ये लोग आरक्षण खत्म करने का प्रयास करते हैं। इनका दोहरा मापदण्ड है, इससे लोग सचेत रहें।

Uttarpradesh में नकली नोटों का खेल, अखिलेश यादव की पार्टी का नेता गिरफ्तार

विधेयक को भी पारित नहीं होने दिया- बीएसपी चीफ

मायावती ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को सुसंगत तरीके से लागू नहीं किया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने एससी/एसटी पर वामपंथियों की लड़ाई के बाद संसद में पेश किए गए संविधान संशोधन को भी मंजूरी नहीं दी और यह अभी भी अधर में लटका हुआ है।”

UP News: पशुओं के लिए चारा लेने गई थी बुजुर्ग, आई ऐसी बाढ़ की मच गया कोहराम