India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया पिछले कई दिनों से महाकुंभ में हैं। वे वहां अपने शिविर में हैं और पवित्र डुबकी लगाते भी नजर आए हैं। अब मीडिया  से बातचीत में उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी से गठबंधन पर अपना रुख साफ किया है।

बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कुंडा विधायक ने कहा, ‘हमारे यहां कभी समाजवादी विचार नहीं रहे। मायावती जी के शासन में एक समय था जब सब कुछ हुआ। यह आप भी जानते हैं और मुझे लगता है कि सभी दर्शक भी यह जानते हैं। हम मुलायम सिंह यादव जी का बहुत सम्मान करते हैं। हम उनकी सरकार में मंत्री भी थे। अगर आज भारत हिंदू राष्ट्र है तो इसका सीधा मतलब है कि यह धर्मनिरपेक्ष है क्योंकि यह हिंदू बहुल है।’

मुस्लिम देशों के बारे में क्या कहा

राजा भैया ने कहा, ‘कोई भी मुस्लिम बहुल देश धर्मनिरपेक्ष नहीं है। अगर है तो एक उदाहरण दें।’ जब उनसे बीजेपी से गठबंधन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘हमारा बीजेपी से कोई गठबंधन नहीं है। हमारा कोई गठबंधन नहीं है। राजनीति कभी ये नहीं कहती कि आप धर्म छोड़ दें। धर्म समर्थित राजनीति होनी चाहिए।
तीनों खानों के साथ काम कर चुकी बॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने अपने पति पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- हनीमून वाली रात अपने दोस्तों को बुलाकर…

उन्होंने कहा कि सनातन की रक्षा करना हर हिंदू का अधिकार है। इस पर विचार किया जाना चाहिए कि वो राजनीति में हैं या नहीं। हालांकि इस बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि उनका बीजेपी से गठबंधन नहीं है लेकिन उनका सपा से भी कोई गठबंधन नहीं है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजा भैया के बयान सुर्खियों में हैं।