समाजवादी पार्टी का बड़ा चेहरा माने जाने वाले बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी, उनके बाद उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है, शाइस्ता परवीन ने कहा कि सीएम योगी हिंदुस्तान में हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा हैं और वह मुसलमानों के बीच भी खूब लोकप्रिय हैं वे सभी के लिए बराबरी से काम कर रहे हैं, वह सर्व समाज का चेहरा हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती हैं शाइस्ता परवीन
बाहुबली अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने ना सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की, बल्कि उनके नाम खुला पत्र भी लिखा और उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए भी समय मांगा है। शाइस्ता परवीन का कहना है कि बीजेपी पसमांदा मुस्लिम के लिए काम कर रही है और वह खुद भी पसमांदा मुस्लिम समाज से हैं, इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती है।
पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी को लिखे पत्र में जेल में बंद अपने दोनों बेटों की रिहाई को लेकर गुहार लगाई और मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है, शाइस्ता परवीन ने यह भी कहा कि कुछ पुलिस वाले मेरे बच्चों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रहे हैं, इसी को लेकर वे सीएम योगी से मुलाकात करना चाहती हैं।
शाइस्ता परवीन ने कहा- संभव हुआ तो सियासी चर्चा भी करेंगे
आपकी जानकारी के लिए बता दें की अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने अपने पत्र में लिखा है कि संभव हुआ तो सीएम योगी के साथ सियासी चर्चा भी हो सकती है मुलाकात के बारे में शाइस्ता ने बताया कि वह जेल में बंद अपने पति से सियासी मशविरा लेने के बाद ही मुख्यमंत्री से कोई राजनीतिक बात करेंगी।
इससे पहले 20 अक्टूबर को लखनऊ में एक केस की पेशी पर आए अतीक अहमद ने भी सीएम योगी को बहादुर और ईमानदार कहा था शाइस्ता परवीन ने पति अतीक अहमद के बयान पर खुद अपनी भी सहमति जताई है और कहा, सीएम योगी सचमुच बहादुर ईमानदार और काम करने वाले मुख्यमंत्री हैं।
यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2022: गोंडा के खैरा भवानी मंदिर में हुई शुरु छठ की तैयारी, मंदिर में महिला पुलिकर्मी भी तैनात