India News UP(इंडिया न्यूज़),UP Politics: यूपी स्थित बिजनौर में समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली का विवादत बयान आया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अब मुस्लिम आबादी अब बढ़ गई है। तुम्हारा राज खत्म हो चुका है। सपा विधायक इतना बोल कर भी नहीं रुके। उन्होंने ये भी कहा कि मुगलों ने देश में 800 साल राज किया था। जब वो नहीं रहे तो तुम क्या रहोगे।

मंच से दिया विवादित बयान

वर्ष 2027 के चुनाव को देखते हुए अमरोहा विधायक महबूब अली ने बोला कि 2027 में तुम जाओगे जरूर, हम आयेंगे जरूर। बिजनौर में मंच से दिया गया इनका विवादित बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके साथ ही अली ने कहा कि बीजेपी पार्टी संविधान का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि पार्टी आरक्षण विरोधी है। अली ने ये दावा किया कि संविधान सिद्धांत शब्द सपा में है। उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।

कौन हैं भाविका मंगलनंदन, जिन्होंने उड़ाई शहबाज शरीफ की धज्जियां, UN में पाकिस्तान को ऐसे दिखाया आईना

पूर्व डिप्टी सीएम की आई प्रतिक्रिया

महबूब अली के इस बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि सपा के नेता विधायक को सोचना चाहिए की मोदी और योगी शेर हैं। शेर अकेले चलते हैं छूड़ में नहीं। जनसंख्या के बल पर धमकी न दें सपा नेता। हम भी कमजोर नहीं हैं। समझ जायें वो और उनके नेता।

अगर प्रेम विवाह करने में आ रही हैं दिक्कतें तो प्रेमिका को ना करें ये चीजे भेंट, जो कर लिए ये 8 उपाय तो चुटकी बजाते हो सकती है शादी!