India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics:दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद  अब बसपा प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने विधानसभा आम चुनाव में जिधर हवा चले, उधर चले की तर्ज पर वोट देकर 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाई है, इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार का दायित्व है कि वह दिल्ली की लगभग दो करोड़ जनता से जनहित व जनकल्याण के लिए किए गए सभी वादों व गारंटियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूरा करे।

वादे और गारंटी को पूरा करना जरूरी-बसपा सुप्रीमो

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा के लिए वादे व गारंटी को पूरा करना जरूरी है, ताकि आम जनता का जीवन बेहतर हो सके, यानि अच्छे दिन आ सकें, वह अन्य गरीब व मेहनतकश लोगों से थोड़ा बेहतर हो सके और इस क्रम में सबसे पहले यमुना की सफाई व वायु प्रदूषण आदि से मुक्ति दिलाकर दिल्ली को स्वस्थ रहने लायक जगह बनाए। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में करारी हार के लिए सपा को भी जनता को जवाब देना चाहिए, क्योंकि पिछली बार सपा अपनी हार का ठीकरा बसपा पर फोड़कर बचना चाहती थी।

दिल्ली के नतीजों पर क्या बोलीं मायावती?

मायावती ने कहा कि देखा जाए तो दिल्ली की आप पार्टी, भाजपा व इसकी केंद्र सरकार के बीच हर स्तर पर जबरदस्त राजनीतिक दुश्मनी, संघर्ष, टकराव व तनाव के कारण दिल्ली का अपेक्षित व समुचित विकास ठीक से नहीं हो पाया है, जिसका खामियाजा गरीब व मेहनतकश परिवारों व प्रवासी लोगों को विभिन्न रूपों में उठाना पड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन अब केंद्र सरकार की विशेष जिम्मेदारी है कि वह जनता से किए गए अनेक वादों व गारंटियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूरा करे तथा सभी के दुख-दर्द व रोजमर्रा की समस्याओं को पूरी निष्ठा से दूर करे तथा सबसे बढ़कर यमुना की सफाई व वायु प्रदूषण आदि से मुक्ति दिलाकर दिल्ली को स्वस्थ व रहने लायक स्थान बनाए।