India News Delhi (इंडिया न्यूज़),UP Politics: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रुद्र सेन की बेटी की शादी में शामिल होने सहारनपुर पहुंचे। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने किसानों की आत्महत्या, गन्ने की कीमतों और महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। किसानों की आत्महत्या के सवाल पर राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कर्ज में डूबकर व्यक्ति आत्महत्या करता है। राकेश टिकैत ने कहा कि सिर्फ कर्जदार ही नहीं जिसके नाम जमीन है, बल्कि परिवार के लोग भी मजबूरी में आत्महत्या जैसा भयावह कदम उठा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ”महिला किसान भी आत्महत्या कर रही हैं। महिलाएं किसान नहीं हैं, वे खेतों में आत्महत्या करती हैं। उन्होंने आगे कहा, ”जब परिवार में कोई करीबी मर जाता है और परिवार कर्ज में डूब जाता है तो अशांति होती है. तब लोग भयावह कदम उठाते हैं। ज्यादातर आत्महत्याएं कर्ज के कारण होती हैं।

‘सरकार ने गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया’

राकेश टिकैत ने यूपी में गन्ने के दामों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने गन्ने का पिछला रेट बताया है, उसने रेट बिल्कुल नहीं बढ़ाया। राकेश टिकैत ने कहा कि सीजन शुरू होने से पहले रेट बढ़ोतरी की घोषणा कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा, “फसल के दाम को लेकर जैसे ही आंदोलन होता है, वे रेट बढ़ा दे रहे हैं। जिससे लोग दूसरे धंधों में लग रहे हैं।”

बीकेयू (टिकैत गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, “अब लोग जाति, धर्म के आधार पर वोट करते हैं। अब लोग जाति और धर्म छोड़कर गोत्र व्यवस्था में आ गए हैं। वह मेरे गोत्र से हैं, उन्हें जिताएं।” उन्होंने आगे कहा, “देश में चुनाव मुद्दों के आधार पर नहीं होते।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “लोग बंटे हुए हैं। सरकार कह रही है- बांटोगे तो कट जाओगे। हमने कहा है कि बांटोगे तो लूट जाओगे।”

महाकुंभ पर क्या बोले राकेश टिकैत?

महाकुंभ में भगदड़ की घटना का जिक्र करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, ”अगर एक ही समय में भारी भीड़ जुटती है तो यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह भीड़ को कहां ले जाए.” उन्होंने कहा कि अगर सभी एक ही जगह यानी त्रिवेणी घाट पर जाते हैं तो ऐसी घटना होती है. प्रयागराज में 45 किलोमीटर में पूरा शहर बसा हुआ है, हालांकि, वे जहां जा रहे हैं, वहीं स्नान कर सकते हैं. महाकुंभ में भीड़ नियंत्रण को लेकर बीकेयू (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि एक जगह अत्यधिक भीड़ इकट्ठा न हो, इसके लिए प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए. वीआईपी मूवमेंट के कारण भी लोगों को रोका जाता है, जिससे भीड़ बढ़ जाती है. ‘किसानों को बजट से कोई उम्मीद नहीं’ बीकेयू (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को बजट से कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक आंदोलन नहीं होगा, तब तक कुछ हासिल नहीं होगा. सरकार और विपक्ष दोनों पर निशाना साधते हुए टिकैत ने कहा कि न तो विपक्ष कोई प्रभावी विरोध कर रहा है और न ही लाठीचार्ज, आंसू गैस या जेल जाने जैसी पुरानी परंपराएं अब बची हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से जब उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वर्ष 2027 में क्या होगा, क्या नहीं होगा? क्या मैं कोई ज्योतिषी हूं?”