India News (इंडिया न्यूज़), UP Politics: आप सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है। संजय सिंह आज रामपुर में 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन करने पहुंचे थे जहां उन्होंने पीएम मोदी की अमेरिका और मिस्र की यात्रा को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि बीजेपी झगड़ा और नफरत कराती है दुनिया की सबसे बड़ी नफरत की फैक्ट्री को धीरे-धीरे लोग पहचान चुके हैं। पीएम मोदी के जुल्म का अंत होगा पीएम मोदी मिस्र में जाकर मुसलमानों को गले लगाते हैं जाकर शेखों को गले लगाते हैं। हिंदुस्तान के मुसलमानों को कब गले लगाएंगे।

हिंदुस्तान के मुसलमानों को कब गले लगाएंगे- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि भारत में भी बहुत सारी अच्छी मस्जिदें बनी हुई हैं, हिंदुस्तान के मुसलमानों को भी गले लगाइए। संजय सिंह ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर भी सवाल उठाए उन्होंने पूछा कि किए गए वादों का क्या हुआ। बीजेपी कितने दिनों में पूरा करेगी उन्होंने मांग की कि सभी पार्टियों का घोषणा पत्र चुनाव आयोग में पंजीकृत होना चाहिए चुनाव आयोग को टाइम बाउंड एफिडेविट लेना चाहिए कि वादों को कितने दिनों में पूरा किया जाएगा।

जनता को बेवकूफ बनाकर वोट…

इसी कड़ी में संजय सिंह ने कहा कि घोषणा के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाकर वोट लेने का हम समर्थन नहीं करते हैं, उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती और बिजली के बढ़े दामों पर संजय सिंह ने बत्ती गुल अभियान चलाने की बात कही उन्होंने कहा कि 2 जुलाई से पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में लालटेन जुलूस निकालने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तुगलकी फरमान आया है। रात में बिजली जलाना 20 फीसद महंगा होगा।

ये भी पढ़ें- Adipurush Box Office Collection: आदिपुरुष’ के स्पेशल डिस्काउंट टिकट का भी फिल्म को नहीं हो रहा फायदा, सोमवार को ऑडियंस के लिए तरसे सिनेमाघर