India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: महाकुंभ को लेकर इन दिनों उत्तर प्रदेश में सियासत गर्म है। समाजवादी पार्टी लगातार महाकुंभ को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साध रही है और कुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रही है। इन तमाम हमलों पर गोरखपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद रवि किशन का बयान सामने आया है। उन्होंने विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए कहा कि सपा अब डर गई है।

चुनाव में धांधली का आरोप लगाया

आने वाले समय में वह यूपी विधानसभा चुनाव हारने वाली है।महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से लगातार उठाए जा रहे सवालों पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि महाकुंभ में सनातनी लोग डुबकी लगा रहे हैं। अब सनातनी लोग जाग गए हैं तो समाजवादी पार्टी के नेता डरे हुए हैं। अभी मिल्कीपुर में अवधेश प्रसाद का बेटा हार गया है तो सपा के नेता डरे हुए हैं।  सपा 2027 में भी नहीं जीत पाएगी। इससे पहले नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में सपा को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी और अब मिल्कीपुर में भी सपा को बीजेपी के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, सपा लगातार इस मुद्दे पर सरकार पर हमला बोल रही है, सपा ने सत्ताधारी दल पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया।

महाकुंभ की व्यवस्थाएं ठीक से न किए जाने का आरोप

सपा के हमले यहीं नहीं रुके, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां तक ​​कह दिया कि चुनाव आयोग सफेद कपड़ा दे रहा है। उधर, समाजवादी पार्टी भी महाकुंभ को लेकर लगातार योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रही है। सपा ने महाकुंभ की व्यवस्थाएं ठीक से न किए जाने का आरोप लगाया और कहा कि सीएम योगी ने महाकुंभ में 100 करोड़ लोगों के आने की तैयारी की थी लेकिन फिर भी सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं।