India News (इंडिया न्यूज), UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में सुबह और शाम ठंड के अलावा दिन में धूप के असर से लोगों को अभी से ही गर्मी महसूस होने लगी है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में मौसम में बदलने की संभावना जताई है। 3 से 5 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिससे बादलों की आवाजाही के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवाएं भी चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।

बसंत पंचमी पर अमृत स्नान को लेकर रोडवेज ने कसी कमर, 2500 बसें आरक्षित, हर 15 मिनट में मिलेगी गाड़ी

कैसा रहेगा मौसम?

देशभर में बसंत पंचमी का त्योहार 3 फरवरी को मनाया जाएगा। पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने वाला है। देर रात और सुबह कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। 4 फरवरी को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहने वाला है। 5 फरवरी तक यह बूंदाबांदी जारी रहने वाली है। 7 फरवरी तक देर रात और सुबह दोनों हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।

लखनऊ मेट्रो की अचानक रुकी रफ्तार, घंटों फंसे यात्री, जानें वजह

यहां होगी बारिश

IMD की रिपोर्ट के अनुसार, 3 फरवरी को मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, बागपत, संभल, बदायूं, हापुड़, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, इटावा, मैनपुरी, पीलीभीत, फिरोजाबाद और आगरा में हल्की बारिश की संभावना है। इसी के साथ कोहरा से राहत नहीं मिलने वाली है। कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, वाराणसी, झांसी, इटावा, औरैया, मैनपुरी, कानपुर देहात, आगरा, मेरठ, सहारनपुर, शामली, अलीगढ़, गोरखपुर, जौनपुर, देवरिया समेत प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।