India News (इंडिया न्यूज), Ramadan Viral Video: इन दिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिस वाला मौलाना की गलती सुधारते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है और इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो पर कई यूजर्स ने भी कमेंट किया है और हर कोई UP के इस पुलिस वाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दूध वाले से हुआ 3 बच्चों की मां प्यार, शादी रचा कर पहुंची थाने, घंटों चला फैमिली ड्रामा; पुलिस ने पकड़ा माथा

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मौलाना बाइक पर सवार टोपी लगाकर कही से आ रहे हैं। इस बीच रास्ते में खड़े पुलिस वाले ने उन्हें रोक लिया। पुलिस वाले ने मौलाना से पूछा कि क्या चल रहा है तो मौलाना कहते हैं कि रमजान का महीना चल रहा है। इसके बाद फिर से पुलिस वाला बोलता है कि रमजाम का पाक महीना चल रहा है और इस महिने में कोई भी गलत काम नहीं करते हैं। यह आप लोगों का मानना है और आपकी हिसाब से हमारा भी मानना है।

पुलिस वाला आगे बोलता है कि तो एक गलती मैंने भी देखी है तो सोचा इस एक गलती को मैं सुधार देता हूं। जो नियम है उसको तोड़ना गलत है और गलत तो गलत होता है। इसके बाद पुलिस वाला मौलाना का नाम पूछता है और कहते हैं कि आपके रमजाम के पाक महीने में मैं आपकी एक गलती को सुधार देता हूं और उसका सबाब भी आपको मिल जाए। आपकी गलती है हेलमेट न लगाना यह भी एक गलती है और इसको हमेशा लगाकार घर से निकलेंगे और दोबारा से ये गलती आप नहीं करेंगे।

संविधान में लिखे इस शब्द पर मचा बवाल, YOGI सरकार के मंत्री ने इस अल्फाज को हटाने की कर दी मांग

पुलिस वाला आगे कहता है कि अपने खुदा के नाम से हमसे वादा करें करें कि अब इसको लगाकर चलेंगे। इसके मौलाना साहब कहते हैं कि सर हमने आपको हम यूट्यूब पर देखा है आप धन हैं धन है। इसके बाद पुलिस वाला मौलाना साहब को मिठाई देते हुए कहते हैं कि इफ्तार के साथ हमारी एक मिठाई भी खा लेना। तो वहीं एक यूजर्स ने लिखा कि सारे पुलिस वाले अनुज चौधरी जैसे भी नहीं होते, नेक दिल भी होते हैं।