India News Delhi (इंडिया न्यूज़),UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के इटावा में आगरा-कानपुर NH19 पर करीब 1 बजे रात बड़ा हादसा हुआ, जहां नोयङा से महाकुम्भ जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में करीव दो दर्जन सवार यात्री सवार बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद चीख पुकार मच गयी। जिसमे दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये। चालक की दर्द नाम‌ मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और NHAI के कर्मचारियों ने घायलो को एम्बुलेंस से महेबा CHC केन्द्र भेजा‌ गया जहां ‌चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल इटावा भेजा गया।

बकेवर थाना क्षेत्र मे महेवा के बहेङा NH19 ओवर ब्रिज की घटना

पुलिस‌ ने‌ क्रेन मशीन की मदद से बस और ट्रक के बीच फंसे चालक को बाहर निकलवाया गया लेकिन उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।बस के आगे का‌ हिस्सा के परखच्चे उङ गये।सभी श्रद्धालु दिल्ली और नोएडा के रहने बालेबताए जा रहे हैं।पुलिस ने दोनों वाहनों को हाईवे से हटवा कर यातायात सुचारू रूप से चालू कर पाया गया।