India News (इंडिया न्यूज), UP Rojgar Mela 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रोजगार मेला शुरू करने जा रहा है। योगी सरकार ने इस मेले की जरिए बेरोजगारों युवाओं को नौकरी मुहैया कराने जा रही है। विदेशों में भी काम करने के अवसर उपलब्ध करा रही है। इस मेलों के जरिए इजरायल, जापान और जर्मनी में अलग-अलग पदों पर 1 लाख से 2 लाख 25 हजार रुपये प्रतिमाह तक की सैलरी वाली नौकरियां मिलेंगी। इसके लिए करीब 1000 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

तो वहीं, इजरायल, जापान और जर्मनी तीनों ही जगहों पर नर्सिंग का कोर्स कर चुके लोगों के लिए भी नौकरी का मौका है। भर्ती की जिम्मेदारी सेवायोजन विभाग को दी गई है। करीब 1000 पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। इजरायल में नर्सिंग का कोर्स कर चुके अभ्यर्थियों को 1 लाख 31 हजार 818 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। इसके लिए 25 से 45 साल की आयु के पुरुष और महिलाएं ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद इंटरव्यू होगा। इसके बाद उनका चयन किया जाएगा।

अब औरंगजेब विवाद में योग गुरू की एंट्री, ‘क्रूर’ शासक बताते हुए सुनाई खरी-खरी

प्रदेश में नौकरी के अवसर

बता दें कि जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जापान में पुरुष और महिला केयर गिवर्स के पद रिक्त हैं। 20 से 27 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले युवाओं के पास नर्सिंग की डिग्री होना अनिवार्य है। जापान जाने के बाद करीब 1 लाख 16 हजार 976 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। जर्मनी में असिस्टेंट नर्स के पद के लिए पुरुष और महिला दोनों से आवेदन मांगे गए हैं। 24 से 40 साल के बीच के पात्र व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं। नर्सिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। 2 लाख 29 हजार 925 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

राजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 155330 पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदन के बाद पात्रता की जांच की जाएगी और साक्षात्कार लिया जाएगा। चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से उस स्थान की भाषा और कानून के बारे में बताया जाएगा।

UP में सोने के दामों में फिर से आई तेजी, गोल्ड 87 हजार के पार, ऐसे करें हॉलमार्क और शुद्धता की पहचान

राजीव कुमार सिंह ने आगे बताया कि विदेश गए हुए सभी लोगों से संपर्क किया जाता है। साथ ही सभी विदेश में अपनी एंबेसी से जुड़े हुए हैं। सरकार के द्वारा भी पूरी तरह से मॉनिटरिंग कराई जाती है, जिन युवाओं को विदेश जाकर कुछ करना चाह रहे थे और योग्यताधारी हैं, तो आवेदन कर सकते हैं।