India News (इंडिया न्यूज), UP News: समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने हाल ही में केंद्र सरकार से एक खास और बड़ी मांग की है। इकरा हसन ने केंद्र सरकार से NCR में आने वाले UP के दो जिलों को बाहर करने की मांग की है। बता दें कि इकरा हसन ने संसद में बजट पर चर्चा के दौरान सरकार से यह मांग की है। सपा की इस मांग से सियासी हलचल बढ़ गई है।

सीमा हैदर के घर आया नन्हा मेहमान, ढ़ोल नगाड़े के साथ हुआ जोरदार स्वागत, लोगों को दिखाया बच्चे का चेहरा

इकरा हसन ने लोकसभा में कहा कि शामली और मुजफ्फरनगर जिलों को NCR में शामिल तो कर दिया गया है, लेकिन वहां कोई विकास नहीं हुआ और न ही उन्हें कोई लाभ मिला है। वहां रहने वाले लोगों को रोजाना प्रदूषण के अनिवार्य नियमों से परेशान हैं। इसलिए दोनों जिलों को NCR की सीमा से बाहर किया जाना चाहिए। इसके अलावा सांसद ने सोमवार को लोकसभा में केंद्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि सांसद क्षेत्रीय विकास निधि को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 25 करोड़ रुपये किया जाए या फिर इसे खत्म कर दिया जाए।

या अल्लाह! कुरान पढ़ाने वाले मौलाना ने चलती ट्रेन से अपनी बेगम पर बरसाए लात-घूंसे, Video देख कांप उठेगी रूह

सांसद निधि बढ़ाने की मांग

आपको बता दें कि कैराना से लोकसभा सदस्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधायकों की निधि भी सालाना 5 करोड़ रुपये है और सांसद निधि भी 5 करोड़ रुपये है। इकरा ने कहा कि मेरी मांग है कि सांसद निधि को बढ़ाकर 25 करोड़ रुपये किया जाए या फिर इसे खत्म कर दिया जाए। इसी के साथ सपा सांसद ने यह भी दावा करते हुए कि यह बजट भविष्य बनाने से ज्यादा सुर्खियां बटोरने का प्रयास है। 12 लाख रुपये तक की आय वालों को राहत दी गई है, लेकिन एक बड़ी आबादी को इससे बाहर रखा गया है। इकरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह समावेशी बजट नहीं है और इसमें बेरोजगारी दूर करने की कोई दिशा नहीं है।